― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में हुआ स्नोफॉल, गंगोत्री धाम में बिछी बर्फ की चादर, मैदानी...

उत्तराखंड में हुआ स्नोफॉल, गंगोत्री धाम में बिछी बर्फ की चादर, मैदानी इलाकों में बारिश – Uttarakhand

Snowfall in Uttarakhand, snow blanket spread in Gangotri Dham, rain in plainsSnowfall in Uttarakhand, snow blanket spread in Gangotri Dham, rain in plainsSnowfall in Uttarakhand, snow blanket spread in Gangotri Dham, rain in plainsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)उत्तरकाशी: उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी हुई है. ये बर्फबारी उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम में हुई है. बर्फबारी ने यहां ठंडक बढ़ा दी है. बर्फबारी के बाद गंगोत्री धाम सफेद चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. वहीं निचले इलाकों में बारिश हो रही है. देहरादून, ऋषिकेश और में हरिद्वार में बारिश से ठंड लौट आई है.गंगोत्री धाम में बर्फबारी होने के कारण धाम के तापमान में गिरावट आ गई है. आज गंगोत्री धाम का अधिकतम तापमान 4° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -6° सेल्सियस है. बारिश और बर्फबारी के बाद गंगोत्री धाम में रहने वाले स्थानीय लोगों सहित यात्रियों ने गरम वस्त्र ओढ़ने शुरू कर दिए हैं. मौसम के करवट बदलते ही हिमालय की पहाड़ियां बर्फबारी से ढकनी शुरू हो गई हैं.गंगोत्री धाम में बर्फबारीबता दें कि पिछले कई दिनों से खिली चटक धूप के बीच आज सुबह से ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी. जिसके चलते 9 बजे के बाद जिले के तमाम क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई.गंगोत्री धाम में बर्फबारीवहीं गंगोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में हुई बर्फबारी का देश विदेश के श्रद्धालुओं ने जमकर लुत्फ उठाया.बर्फ की चादर में घिरा गंगोत्री धामतापमान में आई इस भारी गिरवाट के साथ ही पूरे जनपद में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है. उच्च हिमालय क्षेत्रों की पहाड़ियों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. गंगोत्री धाम के तीर्थपुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि सुबह नौ बजे गंगोत्री धाम में बर्फबारी हुई है. जिससे ऊपरी इलाकों सहित निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है.