― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में बारिश का हड़कंप, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह - Uttarakhand

उत्तराखंड में बारिश का हड़कंप, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह – Uttarakhand

Rain havoc in Uttarakhand, your soul will tremble after watching the videoRain havoc in Uttarakhand, your soul will tremble after watching the videoRain havoc in Uttarakhand, your soul will tremble after watching the videoइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Uttarakhand Rain video: उत्तराखंड में 4 मई को अचानक मौसम में बदलाव आया. अचानक से उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश होने लगी, जिसके कारण कई इलाकों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ा और बाढ़ तक की स्थिति पैदा हो गई. बारिश द्वारा मचाई गई तबाही का एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे आप बारिश के इस विकराल रूप का अंदाजा लगा सकते हैं.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारी मात्रा में बारिश का पानी ऊंचे इलाके से नीचले इलाके में कहर बनकर गिर रहा है. पानी की धार इतनी तेज है कि उसमें यदि कोई फंस जाए तो शायद ही वह बच पाए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जब बारिश के इस डरावन रूप का वीडियो आया, तब लोगों की रूह कांप गई. लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड के निवासियों के लिए चिंता जताई है.