― Advertisement ―

Homehindiउत्तराखंड के मसूरी में बेच रहे थे थूक वाली चाय, घिनौनी वारदात...

उत्तराखंड के मसूरी में बेच रहे थे थूक वाली चाय, घिनौनी वारदात का वीडियो आया सामने, 2 गिरफ्तार – Uttarakhand myuttarakhandnews.com

Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड के मसूरी से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक चाय वाले की घिनौनी करतूत सामने आई है. चाय वाला लोगों को थूक वाली चाय पीला रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस मामले में मसूरी पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मसूरी पुलिस के मुताबिक देहरादून निवासी हिमांशु विश्नोई ने मसूरी कोतवाली में शिकायत दी, जिसमें बताया गया कि मसूरी लाइब्रेरी चौक (गांधी चौक) पर सुबह करीब 6:30 बजे पहुंच गया था.मसूरी लाइब्रेरी चौक पर काफी पर्यटक व्यू प्वाइंट पर खड़े थे. लाइब्रेरी चौक पर एक रेहड़ी पर 2 लड़के थे, जो सभी को चाय मैगी, बंद मक्खन आदि नाश्ता का सामान बनाकर बेच रहे थे. उन्होंने भी उनसे चाय पी थी और मैं वहीं पर रुक कर सुहाने मौसम और आसपास के माहौल बनाने लगा. इसी दौरान देखा कि जो लड़का चाय बना रहा था, वह चाय बनाने के बरतन में थूक रहा था.उन्होंने थूकते हुए वीडियो रिकार्ड कर लिया.उन्होंने बताया कि उनको ऐसा घिनौना काम करने और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के संबंध में टोका गया तो वे दोनों चाय बेचने वालों ने उसके साथ गाली-गलौज कर उसको मारने की धमकी दी है. मसूरी पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दोनों चाय बेचने नौशाद निवासी जमशेर कॉलोनी खतौली मुजफ्फरनगर यूपी और हसन अली निवासी गड्डी खाना किताबघर मसूरी देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.