उत्तराखंड
Share0
देहरादून: सेंट जोजफ्स एकेडमी में जूनियर स्कूल का अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। हेड गर्ल गार्गी पांडे, हेड ब्वायं एकायन कक्कड़ के साथ ही चारों सदनों के नवनिर्वाचित प्रीफ्रेक्ट्स ने बैज पहनकर कर्तव्यपालन की शपथ ली। शुरुआत राज्यपाल की अपर सचिव स्वाति भदौरिया ने की। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि के साथ प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन ने हेड गर्ल, हेड ब्वाय और चारों सदनों के नवनिर्वाचित प्रीफ्रेक्ट्स – को कर्तव्यपालन की शपथ दिलाई। मिडिल स्कूल के अलंकरण समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्रदर : आरोक्य राज व विशिष्ट अतिथि रिदम अग्रवाल ने की।
Share0