― Latest News―

Homehindiअजब गजब चोरी :किसने रोक दी देहरादून के दिल की धड़कन -...

अजब गजब चोरी :किसने रोक दी देहरादून के दिल की धड़कन – myuttarakhandnews.com

सोचिए 24 घंटे चलने वाला ट्रैफिक, हर पल आसपास नागरिक पुलिस ,यातायात पुलिस और अन्य संस्थाओं के सुरक्षाकर्मी।दिनभर बाजार की चहल-पहल ! फिर भी चोरी हो गया देहरादून दिल !!जी हाँ देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर पर लगा कई कीमती सामान ही चोरी हो गया ।
देहरादून नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घटाघर पर लगी घड़ी कई दिनों से बंद है, तो उन्होंने अधिकारियों को घड़ी चेक करने के निर्देश ददिये थे ।देहरादून नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो पता चला कि फव्वारे के लिए लगाई गई कीमती नोजल ,घड़ी पेनल और घंटाघर को रोशन करने वाली लाइटों के केबल सहित अन्य कीमती सामान गायब है।
तार व पैनल को चोरी होने से घड़ी बंद होने के साथ साथ घंटाघर के सौंदर्याकरण के लिए लगी लाइटें भी बंद पड़ गई ।बताया जा रहा है कि यह तीसरी बार हुआ है, जब घंटाघर से तार और पैनल चोरी किये गये हैं।

Post Views: 11

Post navigation