ऋषिकेश : लंबे समय से राज्य से बाहर दिल्ली ,पंजाब हरियाणा की चुनावी जनसभाओं की व्यस्तता के मध्य उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 27 मई 2024 सुबह ही ऋषिकेश पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं समेत पेयजल, भोजन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ बनाने के निर्देश दिए। मौके सभी व्यवस्था चाकचौबंद नजर आयी ।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाए गए विश्राम स्थल, स्वास्थ्य केन्द्र एवं यात्रा नियंत्रण कक्ष में सभी सुविधाओं का भी जायज़ा लिया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने एवं व्यवस्थित यात्रा हेतु आपसी सामंजस्य से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक चारधाम यात्रा हेतु हमारी सरकार धरातल पर कार्य कर रही है।
Post Views: 8
Post navigation