― Advertisement ―

Homehindiउत्तराखंड में तेज हवाओं और हल्की बारिश से गिरेगा तापमान, ओलावृष्टि को...

उत्तराखंड में तेज हवाओं और हल्की बारिश से गिरेगा तापमान, ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी – myuttarakhandnews.com

Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश होने से गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज जारी किया है। रविवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई।चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। मैदानी क्षेत्रों हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की में मौसम सुहावना बना रहा और तापमान में भी कमी आई। देहरादून में भी कुछ देर की बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।चार हजार मीटर से अधिक ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी की संभावना भी है। मंगलवार से मौसम शुष्क रह सकता है। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30.0 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर का अधिकतम तापमान 31.2 और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 12.1 और न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रहा। टिहरी का अधिकतम तापमान 21.1 और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा।