― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में भयानक हादसाः दो दोस्तों की एक साथ उठेगी अर्थी, नदी...

उत्तराखंड में भयानक हादसाः दो दोस्तों की एक साथ उठेगी अर्थी, नदी में डूबने से हुई मौत – Uttarakhand

Horrible accident in Uttarakhand: The funeral procession of two friends will be carried out together, they died due to drowning in the riverHorrible accident in Uttarakhand: The funeral procession of two friends will be carried out together, they died due to drowning in the riverHorrible accident in Uttarakhand: The funeral procession of two friends will be carried out together, they died due to drowning in the riverइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sandeep Chaudhary (see all)हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में से दुखद खबर सामने आई है। जहां नदी में नहाने के दौरान 15 वर्षीय दो छात्र नदी में डूबे है। हादसे में दोनों की मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि दोनों मित्र थे। घर से खेलने का बहाना लगाकर निकले थे। लेकिन, नदी में नहाने के लिए उतर गए। तभी यह बड़ा हादसा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू की है। जहां गौला नदी में नहाने गए दो छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने दोनों छात्रों के शव बरामद किए है। बताया गया कि मोटाहल्दू के गांव बकुलिया निवासी दो बच्चे उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए मंगलवार शाम गौला नदी में नहाने चले गए थे। जब वो रात तक घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई और स्थानीय पुलिस चौकी में बच्चों के अचानक गुम होने की सूचना दी गई।लगभग 14 घंटे की खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों ने एक बच्चे का शव पानी में तैरते हुए देखा। जिसकी शिनाख्त गुमशुदा बच्चे अंकित के रूप में हुई। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से दूसरे बच्चे के शव को भी बरामद किया गया। उक्त घटना से दोनों बच्चों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।मोटाहल्दू के ग्राम बकुलिया निवासी 15 वर्षीय अंकित भौर्याल व 15 वर्षीय कृष दानू दोस्त थे। मंगलवार शाम को घर से खेलने के बहाने घर से निकले और नहाने के लिए गौला नदी की ओर चले गए। इसी बीच नदी में डूबने से दोनों की मौत हुई है।