― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड के इन दो धामों में यात्रा को लेकर अलर्ट, मौसम विभाग...

उत्तराखंड के इन दो धामों में यात्रा को लेकर अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, बारिश बढ़ाएगी मुश्किल – Uttarakhand

Alert regarding travel in these two Dhams of Uttarakhand, Meteorological Department issued warning, rain will increase difficultiesAlert regarding travel in these two Dhams of Uttarakhand, Meteorological Department issued warning, rain will increase difficultiesAlert regarding travel in these two Dhams of Uttarakhand, Meteorological Department issued warning, rain will increase difficultiesइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. खासकर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भारी बारिश श्रद्धालुओं के लिए परेशानी बन सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान तो कुछ इसी दिशा में संकेत दे रहा है. प्रदेश में पिछले 48 घंटे से मौसम ने रुख बदला है और इसी का नतीजा है कि राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. यही नहीं कुछ जगह पर तेज बारिश के चलते नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है, लेकिन मई महीने में बारिश का यह सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि आने वाले दिन भारी बारिश को लेकर परेशानी भारी दिखाई दे रहे हैं.मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीउत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा भी शुरू हो चुकी है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी धामों के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में मौसम को लेकर सबसे बड़ी चिंता फिलहाल राज्य में आने वाले ऐसे श्रद्धालुओं को लेकर है, जो यहां की भौगोलिक स्थितियों को नहीं जानते. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से राज्य में अगले कुछ दिनों के दौरान तेज बारिश होने का आकलन किया गया है.सोमवार यानी 5 मई से लेकर 8 मई तक बारिश का ज्यादा प्रभाव दिखाई देगा. इसमें खास तौर पर चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले में तेज बारिश देखने को मिलेगी. सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के लिए उत्तरकाशी जिले में मानी गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि 6 और 7 मई को इस जिले में बहुत भारी बारिश की उम्मीद लगाई गई है.जाहिर है कि उत्तरकाशी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी होने के चलते इस जिले में मौजूद गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालु प्रभावित हो सकते हैं और सबसे ज्यादा सतर्क रहने के लिए भी इसी जिले को कहा गया है. हालांकि उत्तरकाशी जिले से जुड़ा हुआ रुद्रप्रयाग जिले का कुछ क्षेत्र तेज बारिश झेल सकता है, ऐसे में केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को भी एहतियात बरतनी चाहिए.मौसम विभाग भी राज्य में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मौसम की जानकारी लेने के बाद ही आने की सलाह दे रहा है. मौसम विभाग के निदेशक का कहना है कि लोगों को मौसम विभाग की वेबसाइट पर सभी जानकारी मिल सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि नदी क्षेत्र के अलावा गाड़ गदेरे वाली जगह से दूर रहे. इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी रात के समय खास तौर पर चौकसी बरतनी चाहिए.