जनपद चमोली : अभी अभी मिली सूचना के अनुसार चमोली जनपद के बिरही -निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास कोरेलधार में एक कार की दुर्घटनाग्रस्त हो कर गहरी खाई में गिरने की सूचना है ।
हालाँकि अभी पुलिस द्वारा कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी गयी ।परन्तु बताया जा रहा है कि कार में 5 लोग सवार हो कर निजमूला क्षेत्र से शादी समारोह से वापस लौटकर दशोली विकासखंड के हरमनी गांव को जा रहे थे।
घटना शाम 6:30 की बताई जा रही हैं,परन्तु क्षेत्र में आंधी तूफ़ान और बारिश के चलते किसी को भी घटना के बारे में सूचना नहीं मिल पाई।
स्थानीयों ने बताया कि कार में सवार सभी पाँच व्यक्तियों की मौत हो गयी है ,परन्तु उत्तराखंड अभी इसकी पुष्टि नहीं करता ।मौके पर चमोली थाने की पुलिस टीम निकल गयी, क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेस्क्यू कार्यों में भारी दिक्कते सामने आ रही हैं।
Post Views: 9
Post navigation