प्रेमनगर (देहरादून ): 28 अप्रैल देहरादून डूंगा में पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़, तथा तंमचे का बट मारकर वृद्ध व्यक्ति को घायल करने में शामिल एक अपराधी मुर्शरफ उर्फ छोटा के प्रेमनगर की ओर जाने की सूचना मिली ।सूचना पर इलाके की पुलिस टीमें सतर्क हो गयी चैकिंग के दौरान सुद्वोवाला चौक पर पुलिस टीम ने जब झाझरा की ओर आती हुई एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल चालक तेजी से कट मारते हुए देहरादून की ओर भाग गया ।पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का पीछा करने पर अभियुक्त ने मोटरसाइकिल को ढाकूवाली जाने वाले मार्ग की ओर मोड दी तथा मोटरसाइकिल को दरड नदी किनारे छोडकर जंगल की ओर भाग गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में किये गये जवाबी फायर में अभियुक्त के पैर पर गोली लग गई, जिसे पुलिस द्वारा मौके पर प्रार्थमिक उपचार देते हुए उपचार हेतु दून अस्पताल में भर्ती कराया ।मौके से पुलिस टीम को अभियुक्त के पास से 01 तमंचा 315 बोर 01 जिदां कारतूस बरामद हुए। पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले के सम्बन्ध में उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0: 87/24 धारा: 25/27/03 आर्म्स एक्ट तथा धारा: 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।अपराधी मुसर्रत उर्फ छोटा, पुत्र अख्तर निवासी ग्रा0: कुंजा ग्रान्ट थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्षका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है और उसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी ।
01: मु0अ0सं0: 39/13 धारा: 379, 411 भादवि थाना विकासनगर02: मु0अ0सं0: 167/13 धारा: 379, 411 भादवि थाना विकासनगर03: मु0अ0सं0: 43/14 धारा: 379, 411 भादवि थाना विकासनगर04: मु0अ0सं0: 226/14 धारा: 110 जी सीआरपीसी थाना विकासनगर05: मु0अ0सं0: 85/15 धारा: 454, 380, 411 भादवि तथा 3/5/11 गौवंश अधिनियम थाना विकासनगर06: मु0अ0सं0: 253/15 धारा: 392, 411 भादवि थाना विकासनगर07: मु0अ0सं0: 256/15 धारा: 25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर08: मु0अ0सं0: 264/15 धारा: 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना विकासनगर09: मु0अ0सं0: 38/19 धारा: 380, 411 भादवि थाना विकासनगर10: मु0अ0सं0: 68/20 धारा: 380, 411 भादवि थाना विकासनगर11: मु0अ0सं0: 78/24 धारा: 457, 380, 511, 398, 307, 34 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना प्रेमनगर12: मु0अ0सं0: 87/24 धारा: 25/27/03 आर्म्स एक्ट तथा धारा: 307 भादवि थाना प्रेमनगर
Post Views: 5
Post navigation