Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून। शादीशुदा महिला की मौत के बाद ससुरालियों ने उसे बिना पोस्टमार्टम के दफना दिया। मायका परिवार की ओर से जब हत्या का संदेह जताया तो पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम की अनुमति मांगी थी।अनुमति मिलने के बाद बसन्त विहार थाना पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्र से बाहर निकाल लिया है। उसके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद पता चल पाएगा कि महिला ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई है।