― Latest News―

Homehindiपत्‍नी व सास को मौत के घाट उतारने वाले की डायरी ने...

पत्‍नी व सास को मौत के घाट उतारने वाले की डायरी ने खोला चौंकाने वाला राज, उत्तराखंड पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन – Uttarakhand

The diary of the man who killed his wife and mother-in-law revealed a shocking secret, Uttarakhand police was left stunnedThe diary of the man who killed his wife and mother-in-law revealed a shocking secret, Uttarakhand police was left stunnedThe diary of the man who killed his wife and mother-in-law revealed a shocking secret, Uttarakhand police was left stunnedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हरिद्वार। टिहरी विस्थापित कालोनी में 25 नवंबर को पत्नी और सास की गोली मार हत्या करने के बाद आत्महत्या करने वाले राजीव अरोरा ने आत्महत्या करने से पहले लिखी डायरी में वर्ष 2014 में साले विनय की पहली पत्नी जेसिका के मौत को साधारण मौत न होना बताते हुए उसे हत्या बताया। साथ ही इस बात की गिल्ट भी जाहिर की कि उसने उस समय पुलिस के साथ मिल कर इस हत्या को साधारण मौत करार दिलवा दिया और जेसिका को दफना दिया। राजीव ने आत्महत्या से पहले लिखी इस डायरी में जेसिका की हत्या को साइलेंट अटैक से हुई मौत बताने में पुलिस कर्मियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। दावा किया है कि जेसिका को दफनाते समय उसके मुंह से झाग निकल रहे थे और उसका शरीर नीला पड़ता जा रहा था।डायरी को अभी सार्वजनिक नहीं कियाहालांकि पुलिस ने राजीव की लिखी इस डायरी को अभी सार्वजनिक नहीं किया है पर, जिन स्वजनों के माध्यम से पुलिस को यह डायरी मिली है, वह इंटरनेट मीडिया पर उसमें लिखी बातों का जिक्र कर रहे हैं। दोषियों पर जांच कर कार्रवाई और मासूम जेसिका को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी राजीव की डायरी में इस तरह की आरोपों के उल्लेख होने और मामले की जांच की बात कही है। उनका कहना है कि मामला वर्ष 2014 का है, दस वर्ष पुराना। बिना जांच के कुछ कहना उचित नहीं। बताया कि राजीव की डायरी को उसके स्वजनों के सामने पढ़े जाने के बाद ही डायरी के बारे में अन्य जानकारी दे पाना संभव होगा।पूरे हरिद्वार को हिला कर रख दिया25 नवंबर को हरिद्वार की टिहरी विस्थापित कालोनी में हुए इस हत्या और आत्महत्या कांड से पूरे हरिद्वार को हिला कर रख दिया। राजीव के क्रियाक्रम के बाद उसकी डायरी को इस पर पड़े रहस्य का एक-एक कर पर्दाफाश कर रही है। राजीव अरोरा ने आत्महत्या 13 से 17 नवंबर के बीच लिखी अपनी इस डायरी में इस तरह का कदम उठाने के पीछे की कहानी और उस कहानी के किरदारों के बारे में विस्तार से लिखा।डायरी पुलिस के पास है और पुलिस ने उसका अध्ययन भी कर लिया है, डायरी में लिखी बातों को फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि डायरी सबसे पहले राजीव के स्वजनों के सामने पढ़ी जाएगी, उसके बाद उसमें लिखी बातों और आरोपों की सच्चाई की जांच होगी। अगर उसमें कोई बात सामने आएगी तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।राजीव ने अपनी डायरी में इसके साथ ही कई अन्य बातों का भी जिक्र किया है, जो यह बताता है कि प्रेम विवाह में संदेह से उपजी दीवार को अगर समय रहते नहीं गिराया गया तो उसका हश्र कुछ भी हो सकता है। डायरी में राजीव ने अपने साले विनय की पहली पत्नी जेसिका की मौत को लेकर गहरा अफसोस जाहिर करते हुए उसे अपने दिल पर भारी बोझ बताया।बताया जा रहा है कि जेसिका की हत्या को साइलेंट अटैक से हुई मौत करार दिलाने में राजीव ने अपने प्रभाव और पैसे का उपयोग करते हुए प्रमुख भूमिका निभाई थी, जिसका उसे भारी गिल्ट था और उसने पत्नी और सास की हत्या कर की गई आत्महत्या से पहले लिखी डायरी में इसका विस्तार से उल्लेख किया है। अब राजीव से जुड़े उसके शुभचिंतक राजीव की डायरी में लिखी इन्हीं बातों को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट वायरल कर जेसिका को न्याय दिलाने की मांग कर रहे है।बेहद कम दिनों की थी राजीव की जिंदगी, इसलिए उठाया उसने यह खतरनाक कदमहरिद्वार। बताया जा रहा है कि राजीव अरोरा को पता चल गया था कि उसकी जिंदगी अब बेहद कम दिनों की ही रह गई है, इसलिए उसने कई वर्षों से अपने अंदर समेटी नफरत को अलमीजामा पहनाते हुए पत्नी-सास की हत्या कर खुद आत्महत्या करने जैसा खतरनाक कदम उठाया।इंटरनेट मीडिया इसे लेकर वायरल हो रही पोस्ट और राजीव के शुभचिंतकों का कहना है कि राजीव असल में मारना कुछ अन्य लोगों को चाहता था पर उसने सास-पत्नी और खुद को क्‍यों मारा यह बड़ा सवाल है।मारने से पहले बेसबाल बैट से तोड़ा था सास का हाथहरिद्वार। बताते हैं कि राजीव ने अपनी सास को गोली मारने से पहले बेसबाल बैट से अपनी सास का वह हाथ तोड़ा था, जिससे उसने कभी आपसी में झगड़े के समय चप्पल उठाकर राजीव को मारने की बात कही थी। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में भी इस बात का जिक्र हो रहा है।रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने घटनास्थल से बेसबाल बैट बरामद की बात बताई है। उनका कहना है कि सास का हाथ टूटा है या नहीं। इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा।