The girl recited Mahishasuramardini Stotram…CM was mesmerized, promised to meet PM Modiइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: एक नन्ही सी बच्ची के मुख से महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् का पाठ सुन मुख्यमंत्री धामी भी मंत्रमुग्ध हो गए। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई इस बच्ची का कायल हो गया है। मासूम सी बच्ची सीएम धामी के सामने से खड़ी होकर ध्यान अवस्था में अयि गिरिनन्दिनि नन्दितमेदिनि विश्वविनोदिनि नंदी न्नुते….गिरिवरविन्ध्यशिरोऽधिनिवासिनि विष्णुविलासिनि जिष्णुनुते…गाने लगी तो हर किसी के दिल को छू गई।सीएम धामी के सामने महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् गाने वाली बच्ची का वैदेही बताया जा रहा है। महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् जो कि एक प्राचीन और पवित्र स्तोत्र है, जिसे आदि शंकराचार्य जी ने स्वयं लिखा था।इस स्तोत्र को सुनाने के बाद, वैदेही को मुख्यमंत्री जी से उपहार भी मिला और उन्होंने वैदेही को प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलवाने का वादा भी किया।
बच्ची ने सुनाया महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम्…CM हुए मंत्रमुग्ध, पीएम मोदी से मिलाने का किया वादा – Uttarakhand
