― Latest News―

Homehindiदेहरादून सिघंनीवाला बस हादशे का मुख्य आरोपी बस चालक गिरफ्तार - ...

देहरादून सिघंनीवाला बस हादशे का मुख्य आरोपी बस चालक गिरफ्तार – myuttarakhandnews.com

खूनी सोमवार : देहरादून शिमला बाईपास सिघंनीवाल में टेम्पो और बस की टक्कर से दो व्यक्तियों की मौत, कई स्कूली बच्चों सहित 14 घायल
देहरादून :कल देहरादून के सिघंनीवाला क्षेत्र में हुई दुर्घटना, जिसमें बस सड़क में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमे में 1 व्यक्ति तथा एक बच्चे की मृत्यु हो गयी थी तथा 14 लोग घायल बताये गये ।दुर्घटना के बाद सीसीटीवी जांच के दौरान तेज स्पीड से चलती बस और दुर्घटना के तुरंत बाद एक व्यक्ति को बस छोड़ भागते देखा गया ।बस के मालिक सुलेमान, निवासी गाम बुढढी, पटेलनगर से पूछताछ कर बस चालक की जानकारियां निकाली गयी व आज 8अप्रैल को बस चालक खालिद पुत्र इकबाल, निवासी ग्राम शेरपुर, थाना सहसपुर देहरादून को ग्राम हसनपुर अंडरपास के पास से पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


Post Views: 3

Post navigation