Temperatures are falling rapidly in Uttarakhand, schools declared holiday, action will be taken against those violating the orderइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Uttarakhand Weather: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, दिसंबर के अंत जनवरी के शुरूआती दिनों में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. आने वाले दिनों में ठंड अपना असर ज्यादा दिखाएगी. उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही मौसम तेजी से बदल गया है. मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बरसात के साथ साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी हो रही है. मौसम हुए बदलाव के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है.मौसम वैज्ञानिक शिवानी कोठियाल ने बताया कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की ओलावृष्टि, हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है. उन्होंने कहा कि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आए बदलाव से तापमान में गिरावट आई है, धीरे धीरे ठंड और बढ़ने लगी है.बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरेपश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में बरसात के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से न्यू ईयर पर पहाड़ घूमने आने वाले पर्यटकों के चेहरे खिल चुकें हैं. बर्फबारी की शुरुआत होती है पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी, नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर समेत तमाम इलाकों का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की बढ़ती संख्या से होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों भी खुश हैं.उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही ठंड और मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये है. गौरतलब है कि प्रशासन छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए कड़ाके की ठंड के बीच स्कूलों का अवकाश घोषित किया है.
उत्तराखंड में तेजी से गिर रहा पारा, स्कूलों की छुट्टी घोषित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई – Uttarakhand
