― Latest News―

Homehindiहल्द्वानी : ट्रेन से कटकर हाथी की दर्दनाक मौत, वन विभाग ने...

हल्द्वानी : ट्रेन से कटकर हाथी की दर्दनाक मौत, वन विभाग ने की जांच की बात । – myuttarakhandnews.com

जनपद नैनीताल : सोमवार 14अप्रैल 2025 को पूर्वी वन प्रभाग के लालकुआं- बरेली रेल मार्ग पर मुक्तिधाम के पास एक हाथी का शव मिला ।
बताया जा रहा है कि यह एक नर हाथी है जिसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है ।स्थानीय लोगो ने बताया कि घटना करीब 11:00 बजे के आसपास रात की है, बताया जा रहा है कि ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाथी उछलकर रेलवे ट्रैक के किनारे एक घर के पास जाकर गिर गया ।
हाथी की मौत के बाद से वन विभाग में हड़कंप मच गया , मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम घटना के कारण की जांच करेगी ।
जिस जगह पर दुर्घटना हुई है वह हाथी कॉरिडोर क्षेत्र है जहां पूर्व में भी ट्रेन की कटने से कई हाथियों की मौत हो चुकी है। उक्त स्थान पर ट्रेन की स्पीड की लिमिट दी गयी है ,फिर भी एक के बाद एक घटना सामने आने से वन विभाग और रेलवे प्रशासन एक बार फिर से सवालो के घेरे में आगये ।
एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आगरा फोर्ट ट्रेन से कटकर हाथी की मौत हुई है ,जिस क्षेत्र में घटना हुई है वहां पर ट्रेनों की आवागमन के लिए ट्रेन की स्पीड निर्धारित की गई है ।हादसे के दौरान ट्रेन की स्पीड की जांच की जा रही है व ट्रेन के चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी।

Post Views: 2

Post navigation