― Advertisement ―

Homehindiलॉरेन्स विश्नोई गैंग के नाम पर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने...

लॉरेन्स विश्नोई गैंग के नाम पर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने वाला हुआ गिरफ्तार – myuttarakhandnews.com

हल्द्वानी : जबसे समाज के एक वर्ग द्वारा अपराधी लॉरेन्स विश्नोई को हीरो बना दिया गया हूं ,तबसे इस नाम से लोगों को डराने धमकाने का सिलसिला लगातार जारी है ।
जो कही ना कही संदेश भी देता है कि अपराधियों को हीरो बनाने , उनको वायरल करने का दुष्परिणाम क्या हो सकता है ।
मामला 17 नवम्बर का है जहाँ सौरभ जोशी (youtuber) रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी ने बताया कि हल्द्वानी कोतवाली में लिखित में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर उसे धमकी भरा पत्र भेज दो करोड़ रूपये रकम मांगी है ।
पैसे न देने पर सौरभ व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी मिली है ।मामले को देखते हुए तुरंत जांच टीम बनायी गयी , जांच में सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी के ठिकाने का इनपुट प्राप्त हुआ और 12 घंटे में अभियुक्त को पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त अरूण कुमार पुत्र पूरन सिहं, निवासी- थानपुर पो0ओ0- डावरी थाना फेजगंज तह0 बिसौली जिला बदायूं उ0प्र0, (उम्र 19 वर्ष) ने बताया कि इससे पहले वो मौहाली के जिरकपुर क्षेत्र में रेडियसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।होटल में नौकरी में शिकायत मिलने पर होटल प्रबन्धक द्वारा उसे नौकरी से निकाल दिया जिसके बाद उसने अधिक पैसा कमाने के लालच में शॉर्टकट ट्रिक अपनाई और यू-ट्यूबर को धमकी देकर पैसे की रंगदारी मांगी ।

Post Views: 7

Post navigation