A man from UP was getting married for the second time in Uttarakhand, his first wife reached the wedding venue with the police, and then something strange happenedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी पुलिस को लेकर उस समय घर पहुंच गई, जब उसका पति दूसरी युवकी के साथ शादी कर रहा था. पुलिस को देखते ही पति अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर फरार हो गया. मौके पर मौजूद रिश्तेदार भी भागने की कोशिश करने लगे. मगर पुलिस ने दूल्हे के पिता को पकड़ लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया.उत्तराखंड की रहने वाली है पीड़ितापीड़ित महिला देहरादून की रहने वाली है. उसने बरेली आकर एसपी से मुलाकात की थी. उसने बताया था कि उसकी शादी साल 2018 में शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लहसोई के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल में उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता का कहना था कि ससुराल में उसके साथ मारपीट हुई और उसे पीट-पीटकर घर से निकाल दिया. सामने ये भी आया है कि पीड़िता देहरादून में अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज केस भी दर्ज करवा चुकी है. ये केस पीड़िता ने 9 मई 2025 में ही दर्ज करवाया है.दूसरी शादी कर रहा था पतिपीड़िता का आरोप है कि उसका पति बिना तलाक के दूसरी शादी करने जा रहा था. इसी बात को लेकर पीड़िता पुलिस के पास पहुंची थी. वह पुलिस को लेकर मंडप पर पहुंच गई. मगर उसका पति और उसकी नई नवेली दुल्हन मौके से फरार हो गए.पुलिस के डर से उत्तराखंड में हो रही थी शादीदरअसल पुलिस के डर से आरोपी पति उत्तराखंड में शादी कर रहा था. उत्तराखंड के रुद्रपुर में ये शादी की जा रही थी. पीड़ित महिला ने ये भी पता लगा लिया था कि शादी किस जगह हो रही है. वह पुलिस को लेकर उसी स्थान पर पहुंच गई. फिलहाल अब पुलिस आरोपी पति को खोज रही है. वह अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर फरार है.
UP का शख्स कर रहा था उत्तराखंड में दूसरी शादी, पहली पत्नी पुलिस लेकर मंडप पहुंच गई, आगे गजब हुआ – Uttarakhand
