जोशीमठ (जनपद चमोली)- बैंगलोर (कर्नाटक राज्य) पंजीकृत जली हुई कार के अंदर मिला महिला का कंकाल, क्षेत्र में दहशतजनपद चमोली : विगत दिनों जोशीमठ के ग्राम सुभाई में जली कार व जली महिला वाली घटना के बाद से ही महिला के साथ देखा गया व्यक्ति गायब था ।इसलिए उसी व्यक्ति को घटित घटना का मुख्य आरोपी माना जा रहा था ।अब चमोली पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति जे विषय मे बताया गया कि उक्त व्यक्ति घटना का आरोपी है जो कि किसी भी हुलिए मै हो सकता है ।यह व्यक्ति दाढ़ी या दाढ़ी कटी स्थिति में भी हो सकता है ।इसके आधार कार्ड पर नाम संतोष कुमार दर्ज है जो किसी भी क्षेत्र में कहीं भी दिखे तो तो कोतवाली ज्योर्तिमठ( जोशीमठ )चमोली को अवगत कराने का कष्ट करें ।
Post Views: 3
Post navigation