The rainy season will start again in Uttarakhand from today, clouds will rain heavily for the next four daysइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड में आज से मौसम अपना रंग फिर बदलने जा रहा है. आज से बारिश का दौर शुरू होगा. ये दौर अगले चार दिन तक लगातार चलेगा. आज गुरुवार को शुरुआत राज्य के तीन जिलों में बारिश से होगी. इसके बाद अगले चार दिन लगातार बारिश होगी. हालांकि ये बारिश सभी जिलों में नहीं होगी.उत्तराखंड में आज से बारिश का दौर शुरू: उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज गुरुवार 24 अप्रैल को गढ़वाल मंडल के 2 जिलों उत्तरकाशी और चमोली में बारिश होगी. कुमाऊं मंडल के एक जिले पिथौरागढ़ में बारिश होगी. ये तीनों ही उत्तराखंड के साथ ही देश के भी सीमावर्ती जिले हैं. आज तीन जिलों में बारिश होगी तो कल यानी शुक्रवार 25 अप्रैल को बारिश का दायरा बढ़ेगा और 5 जिलों में बरसात होगी. अगले दिन यानी 26 अप्रैल को बरसात का दायरा और बढ़ेगा और राज्य के 9 जिलों में बारिश होगी. 27 अप्रैल को बारिश 5 जिलों में होगी. ऐसे में उम्मीद है कि चार दिन की बारिश से तेजी से बढ़ते तापमान पर असर पड़ेगा.चारधाम का तापमान: उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. ऐसे में लोगों में चारधाम के मौसम और तापमान को जानने की उत्सुकता होगी. यमुनोत्री धाम में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालत ये है कि यहां का अधिकतम तापमान 4° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान बर्फ जमने से भी -8° सेल्सियस नीचे है. इसी से यहां की ठंड का अनुमान लगाया जा सकता है.सभी धामों का तापमान माइनस में है: गंगोत्री धाम के भी यही हाल हैं. यहां अधिकतम तापमान यमुनोत्री से 3° सेल्सियस अधिक यानी 7° है तो न्यूनतम तापमान -4° सेल्सियस है. यानी गंगोत्री धाम में भी तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से बहुत नीचे है. बाबा केदार के धाम केदारनाथ में भी कड़ाके की ठंड है. यहां अधिकतम तापमान 3° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान -8° सेल्सियस है.बदरीनाथ धाम सबसे ठंडा: चारधाम में आज सबसे ठंडा बदरीनाथ धाम है. बदरीनाथ का अधिकतम तापमान भी बर्फ जमने की सीमा पर यानी 1° सेल्सियस है. यहां का न्यूनतम तापमान यमुनोत्री से भी नीचे -9° सेल्सियस है.
उत्तराखंड में आज से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, अगले चार दिन जमकर बरसेंगे बादल – Uttarakhand
