Latest posts by Sapna Rani (see all)गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के भिलांगना ब्लॉक के बहेड़ी गांव में एक अज्ञात डिवाइस के गुबारे के साथ आसमान में दिखाई देने से स्थानीय लोग भयभीत हो गए. इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी, और बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए इकट्ठा हो गए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिवाइस को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की.जांच के बाद पुलिस ने बताया कि यह डिवाइस मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा छोड़ा गया था. इसका उद्देश्य मौसम की सटीक जानकारी जुटाना था. गुबारा फटने के बाद यह डिवाइस खेतों में गिर गया, जिससे लोग घबरा गए. गांव में यह खबर तेजी से फैली, और इसे देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने लोगों को यह स्पष्ट किया कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है. क्योंकि यह सिर्फ एक मौसम संबंधी उपकरण था.मौसम की जानकारी जुटाने वाली डिवाइसघनसाली थानाध्यक्ष सजीव थपलियाल ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली. इस दौरान मौसम विभाग के ड्यूटी ऑफिसर अनुज जयसवाल ने बताया कि यह गुबारा हर सुबह मौसम संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए छोड़ा जाता है. यह लगभग 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक जाता है और 150 से 200 किलोमीटर की दूरी तय करता है. इसमें लगा डिवाइस तापमान, हवा की गति, दबाव और अन्य मौसम संबंधी जानकारियां एकत्र करता है, जो कि मौसम पूर्वानुमान के लिए उपयोगी होती हैं.पुलिस-प्रशासन ने लोगों को समझायापुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों को यह समझाया कि यह उपकरण मौसम विज्ञान से संबंधित अध्ययन के लिए प्रयोग किया जाता है और इसमें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.
― Advertisement ―
खेत में गिरे सफेद गुब्बारे का सच आया सामने, पुलिस को अंदर से मिली ये डिवाइस, दहशत खत्म – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के भिलांगना ब्लॉक के बहेड़ी गांव में एक अज्ञात डिवाइस के गुबारे...