― Advertisement ―

Homehindiउत्‍तराखंड में शादी से लौट रही कार हादसे की शिकार, मच गई...

उत्‍तराखंड में शादी से लौट रही कार हादसे की शिकार, मच गई चीख-पुकार; तीन की मौत – Uttarakhand myuttarakhandnews.com

Latest posts by Sapna Rani (see all)विकासनगर। सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े रायगी गांव के पास एक आल्टो कर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शनिवार सुबह हुआ। मृतकों में देवघार खत के मेघाटू निवासी 30 वर्षीय अनीता देवी और उसका तीन वर्षीय पुत्र सोरांश व मुंधोल निवासी सूरतराम (62) शामिल है।इसके अलावा हादसे में गंभीर घायल मनीश नौटियाल निवासी डगोली-बंगाण तहसील मोरी उत्तरकाशी, इतिका जोशी निवासी मुंधोल-त्यूणी व देवेंद्र बिजल्वाण निवासी चिल्हाड़ घायल तीनों को उपचार के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कार सवार लोग मेघाटू में विवाह समारोह से वापस त्यूणी लौट रहे थे।120 वाहनों के किए चालान, नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 ई रिक्शा सीजविकासनगर में एसएसपी देहरादून के सख्त रुख का असर सड़कों पर दिखाई दे रहा है। यातायात पुलिस के एक्शन मोड में आने पर 120 वाहनों के चालान किए गए। नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 ई रिक्शा सीज की गयी। एसएसपी अजय सिंह को देहरादून पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई-रिक्शाओं के संचालित होने व उससे यातायात व्यवस्था बाधित होने की शिकायतें मिल रही थी।जिस पर एसएसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात को यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा व वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने, नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।यातायात पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर चलाया गया अभियाननिर्देशों के अनुपालन में यातायात पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 120 वाहनों के चालान काटे गए, जिसमें 22 ई-रिक्शा सीज की गयी। 97 चालान एमवी एक्ट की धाराओं में किए गए। 65 सौ रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।कार्रवाई के दौरान ई-रिक्शा चालकों को हाईवे पर न चलने की हिदायत दी गई, साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के प्रति भी जागरूक किया गया। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के अनुसार यातायात व्यवस्था सुधारने को चेकिंग अभियान चलता रहेगा।