Uttarakhand’s weather will change in 2 days, there will be rain and snowfall in these districts; cold will increase rapidlyइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड का मौसम अगले 2 दिन बाद बदल जाएगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का इंतजार खत्म होने जा रहा है। मौसम विभाग ने आठ और नौ दिसंबर को प्रदेशभर में हल्की बारिश और 2500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश का तापमान तेजी से नीचे जाने की संभावना है। ऐसे में उत्तराखंड में तेजी से ठंड बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में तेजी से ठंडी हवाएं भी चलने के आसार हैं। आइए जानते हैं पूरे प्रदेश के मौसम का हाल।प्रदेश में अक्तूबर-नवंबर में बारिश नहीं होने के कारण तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के बाद दिसंबर के दूसरे हफ्ते में तापमान तेजी से गिरने की संभावना है। तापमान गिरने के साथ ही ठंड में तेजी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के बाद ठंडी हवाओं का दौर भी शुरू होगा जो प्रदेश के तापमान में तेजी से गिरावट लाएगा।ठंड में होगा इजाफादेहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि आठ व नौ दिसंबर को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। इस से प्रदेशभर में हल्की बारिश और 2500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। इसके बाद अगले तीन से चार दिन में तापमान में दो-चार डिग्री की कमी आने से ठंड बढ़ेगी। इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान तेजी से नीचे जाएगा। तापमान में गिरावट के कारण ठंड तेजी से बढ़ जाएगी। ऐसे में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
2 दिन में बदल जाएगा उत्तराखंड का मौसम, इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी; तेजी से बढ़ेगी ठंड – Uttarakhand
