― Advertisement ―

Homehindiसोच समझ कर दें घर किराये पर : 18 वर्षीय किराएदार ने...

सोच समझ कर दें घर किराये पर : 18 वर्षीय किराएदार ने ही किया मकान मालिक के घरेलू सामान पर हाथ साफ – myuttarakhandnews.com

देहरादून ( हर्रावाला ) :अक्सर देखा जाता है कि एकल परिवारों में निवास करने वाले लोग शहरों में घरों पर किराएदार इसलिए भी रखते है कि उनकी अनुपस्थिति में किराएदार मकान की देख रेख करेगे , परन्तु क्या विश्वास करेंगे आप जब ये मालूम चलेगा कि किराएदार ही आपके घर से घरेलू सामान साफ कर दे ।
पिंडर वैली नकरौंदा निवासी सखानन्द ठाकुर पुत्र स्व0 श्री हरीशचन्द ने 23 को हर्रावाला पुलिस चौकी में बताया कि 1 अक्टूबर 2024 को वे अपने उपचार के लिए दिल्ली गये थे, 23 अक्टूबर को जब वो घर वापस आते तो घर का ताला टूटा मिला , वही घर मे रंखा 1 फ्रिज, 1 वाशिंग मशीन, 1 कमर्शियल सिलेण्डर, 2 घरेलू सिलेन्डर, 1 गैस चूल्हा, 1 एलईडी टीवी, 2 बडे व 1 छोटा ब्रीफकेस , 1 होम थियेटर तथा अन्य कीमती सामान गायब मिले ।
आस-पास से पूछने पर लोगों ने उनके किराएदार अर्पण निवासी दयानन्द नगर शामली द्वारा की चोरी करना बताया ।
जाँच के बाद पुलिस ने अभियुक्त को 24 अक्टूबर को नकरौंदा से गिरफ्तार कर दिया गया ।
पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया की वह शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वो यंग पैशन नाम की एक कंपनी में काम करता था। जहाँ उसने मई में काम छोड़ दिया था ।लंबे समय तक काम ना मिलने के कारण वह आर्थिक रूप से परेशान हो गया ।सितंबर में उसने पिंडर वैली कमरा किराये पर लिया और मकान मालिक का भरोसा हासिल किया ।
जब मकानमालिक ईलाज करवाने दिल्ली गये उसने उसी दौरान ताला तोड़ सारे घरेलू सामान चोरी कर लिये और पटेलनगर में एक दूसरा कमरा ले कर सारा चोरी का सामान वहाँ रख दिया जिसको बेच वह पैसे कमाना चाहता था ।

Post Views: 2

Post navigation