Truck and car collided in Devprayag, three people including the driver were on board, one in critical conditionइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देवप्रयाग: देवप्रयाग के भल्लेगांव स्थित स्टेट बैंक के पास आज बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें बद्रीनाथ-जोशीमठ से ऋषिकेश जा रहे ट्रक और देहरादून से गोपेश्वर जा रही स्विफ्ट कार की आपस में भिड़ंत हो गई। कार में तीन लोग सवार थे। जो बुरी तरह घायल हो गए।गंभीर रूप से घायल मुकेश देवली को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद प्राइवेट वाहन से बेस चिकित्सालय श्रीकोट, श्रीनगर भेजा गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक को विशाल निवासी रविग्राम, जोशीमठ चला रहा था।घायल1. मुकेश देवली (40), पुत्र मोहन प्रसाद देवली, निवासी तुनवाला, त्रिपाठी एन्क्लेव, देहरादून – गंभीर घायल।2. मनीष (35), पुत्र शिवचरण पुंडिर, निवासी देवली, कीर्तिनगर – सामान्य घायल।3. नीरज, पुत्र नंदन नेगी, निवासी गोपेश्वर – चालक
देवप्रयाग में ट्रक और कार की हुई भिड़ंत, चालक सहित तीन लोग थे सवार, एक की हालत गंभीर – Uttarakhand
