― Latest News―

Homehindiटोका-टाकी ज्यादा पसंद नहीं...उत्तराखंड में 12वीं की छात्रा ने बैराज में लगाई...

टोका-टाकी ज्यादा पसंद नहीं…उत्तराखंड में 12वीं की छात्रा ने बैराज में लगाई छलांग; सर्च जारी – Uttarakhand

Don't like interference much...12th class student in Uttarakhand jumps into barrage; search continuesDon't like interference much...12th class student in Uttarakhand jumps into barrage; search continuesDon’t like interference much…12th class student in Uttarakhand jumps into barrage; search continuesइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक छात्रा ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि घर में कोहराम मच गया। छात्रा के इस कदम के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की डांट से नाराज होकर लड़की ने बैराज में छलांग लगा दी है।परिजनों की शिकायत पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।ऋषिकेश के बैराज जलाशय में 12वीं की एक छात्रा ने मंगलवार की आधी रात छलांग लगा दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची।रात से लेकर अभी तक छात्रा की तलाश को जलाशय में एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ जुटी हुई है। एम्स चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट के मुताबिक परिजन की ज्यादा टोका टाकी की वजह से छात्रा तनाव में थी।इस बात को लेकर परिजनों और लड़की के बीच कई बार तीखी बहसबाजी भी हुई थी। बताया कि परिजनों से नाराज होकर लड़की ने बैराज जलाशय में छलांग लगा दी है। छात्रा की उम्र करीब 18 साल की है। छात्रा को ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी है।