― Advertisement ―

Homehindiकल रहेगा उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश ! स्कूल पहले ही है बंद...

कल रहेगा उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश ! स्कूल पहले ही है बंद !! – myuttarakhandnews.com


उत्तराखंड ;दिनाँक 19 अप्रैल 2024 को चुनाव के मध्यनजर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है ।ताकि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और असुविधा से बच सकें ।(शुकवार) को प्रदेश में स्थित समस्त अविरल प्रक्रिया वाले संस्थानों (उद्योगों), समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों, कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कारीगरों / मजदूरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत / मजदूरों हेतु सार्वजनिक अवकाश ६ घोषित करते हैं। उक्त तिथि को प्रदेश के सभी बैंक / कोषागार/उपकोषागार भी बन्द रहेंगें।बताते चलें की उत्तराखंड के कुछ जिलों में तो स्कूलों की 4 दिन का अघोषित अवकाश सा हो चुका है क्योंकि सरकारी विद्यालयों के अध्यापक कर्मचारी चुनाव डयूटी के चलते ,या मतदान केंद्र बनाये जाने के कारण आज से बंद है या आधे दिन की छुटी कर चुके है ।कई प्राइवेट स्कूलों द्वारा तो असुविधा से बचने के लिये सोमवार तक अवकाश हो चुका है क्योंकि उनके स्कूलों में चलने वाली बसें और वैन पोलिंग पार्टीयों के साथ गयी है । इसलिए अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे है ।

Post Views: 3

Post navigation