― Latest News―

Homehindiअजबपुर फ्लाईओवर पर हुआ दर्दनाक हादसा, दो महिला पुलिसकर्मियों को बस ने...

अजबपुर फ्लाईओवर पर हुआ दर्दनाक हादसा, दो महिला पुलिसकर्मियों को बस ने मारी टक्कर




अजबपुर फ्लाईओवर पर हुआ दर्दनाक हादसा, दो महिला पुलिसकर्मियों को बस ने मारी टक्कर 

एक की मौत, एक घायल 
हिरासत में बस ड्राइवर
देहरादून। अजबपुर फ्लाईओवर के पास आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मियों को बस ने कुचल दिया। हादसे में एक महिला दरोगा कांता थापा की मौत हो गई। वहीं सिपाही शकुंतला घायल हैं। मृतक महिला सब इंस्पेक्टर कांता थापा उत्तरकाशी के बड़कोट थाने में तैनात थी, और घायल महिला कांस्टेबल संकुतला देहरादून के कैंट थाने में तैनात थी।
बताया जा रहा है कि यह दोनों आज सुबह कावड़ ड्यूटी के मीटिंग के लिए हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान अजबपुर फ्लाईओवर के पास एक प्राइवेट बस संख्या uk 07 PA 6999 ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। मौके पर बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर नेहरु कॉलोनी थाने में पूछताछ के लिए ले जाया गया है।