Tragic accident in Uttarakhand, car fell into a deep ditch; 3 members of a family diedTragic accident in Uttarakhand, car fell into a deep ditch; 3 members of a family diedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)पौड़ी; उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में मंगलवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक ही परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, हादसा गुमखाल के पास द्वारीखाल में हुआ जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से नीचे लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार के थे।घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय परिवार दिल्ली से पौड़ी जिले में स्थित अपने गांव कुठारगांव जा रहा था। इस दौरान ही कार गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके पर बुलाया गया जिसने खाई में उतर कर रस्सी और स्ट्रेचर की मदद से शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विनोद सिंह नेगी (59), उनकी पत्नी चंपादेवी (57) और उनके 26 वर्षीय पुत्र गौरव के रूप में हुई है।एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आज जनपद पौड़ी के थाना सतपुली के माध्यम से गुमखाल के पास द्वारिखाल में एक वाहन कार संख्या डीएल-10सीयू 6560 के खाई में गिरने की सूचना मिली। इस पर, पोस्ट सतपुली से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल गई। जहां दुर्घटनाग्रस्त कार में एक महिला व दो पुरुष के शव मिले। जो एक ही परिवार के सदस्य थे। उन्होंने बताया कि ये लोग दिल्ली से अपने गांव कुठारगांव, पौड़ी जा रहे थे। रास्ते में द्वारिखाल में उक्त कार अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि कार में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार; एक परिवार के 3 लोगों की मौत – Uttarakhand
