― Latest News―

Homehindiयूपी-उत्तराखंड सीमा पर दर्दनाक हादसा... पेट्रोलिंग कर रहे दो रेल कर्मियों की...

यूपी-उत्तराखंड सीमा पर दर्दनाक हादसा… पेट्रोलिंग कर रहे दो रेल कर्मियों की ट्रेन से कटकर मौत – Uttarakhand

Tragic accident on UP-Uttarakhand border... Two patrolling railway employees died after being hit by a trainTragic accident on UP-Uttarakhand border... Two patrolling railway employees died after being hit by a trainTragic accident on UP-Uttarakhand border… Two patrolling railway employees died after being hit by a trainइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बड़ा हादसा हुआ है। पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड पर पेट्रोलिंग कर रहे दो रेल कर्मचारियों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतकों में एक बरखेड़ा थाना इलाके और एक उत्तराखंड का निवासी था। हादसा उत्तराखंड की सीमा में हुआ। सूचना पर पहुंची खटीमा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बरखेड़ा थाना इलाके के गांव दौलतपुर अधकटा निवासी शिवा पुत्र इतवारी लाल रेलवे में संविदा कर्मचारी था।वह मंगलवार की तड़के उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के श्रीपुर बिछुआ निवासी साथी कर्मचारी अमरजीत के साथ गेट नंबर 15-16 रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहा था।दोनों कर्मचारियों की ड्यूटी 10 बजे रात से सुबह छह बजे तक थी। पेट्रोलिंग के दौरान न्यूरिया और मझोला के बीच सुबह 5:30 बजे गाड़ी संख्या 5062 डाउन टनकपुर-मथुरा एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई।मामले की सूचना मिलते ही रेल कर्मचारी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। सहायक मंडल इंजीनियर सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि दोनों कर्मचारियों के परिजनों व उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है।