― Latest News―

Homehindiचकराता :ऑल्टो कार खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत दो...

चकराता :ऑल्टो कार खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत दो घायल – myuttarakhandnews.com

देहरादून जनपद के चकराता क्षेत्र में लोखंडी के पास आज 15मार्च को एक ऑल्टो कार हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गयी ,कार (UK16F8124 ऑल्टो) लोखंडी के पास अनियंत्रित होकर लगभग सड़क से 900 मीटर गहरी खाई मे गिरी थी, जिसमें 4 लोग सवार थे।
SDRF टीम व पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया ।जिसमे 2 व्यक्तिय घायल मिले जिनको एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया , वहीं अन्य 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी ।
दोनों व्यक्तियों के शव खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर आगे की कार्यवाही हेतु भेजा गया ।



Post Views: 3

Post navigation