― Latest News―

Homehindiनैनीताल में दो मंजिला मकान पलक झपकते हुआ धराशायी

नैनीताल में दो मंजिला मकान पलक झपकते हुआ धराशायी




नैनीताल में दो मंजिला मकान पलक झपकते हुआ धराशायी

देखें वीडियो, नैनीताल में कैसे जमींदोज हुआ मकान
नैनीताल। शनिवार की दोपहर नैनीताल में दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। मजबूत ढांचा नहीं होने के कारण यह काफी जर्जर हो गया था। खतरे को भांपते हुए मकान खाली करवा लिया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल के चार्टन लॉज इलाके में मकान के गिरने से अफरा तफरी मच गई। काफी घने इलाके में हुए इस भू स्खलन से अन्य मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है।

इस मकान का जमीन की फिलिंग करने के बाद ढांचा खड़ा किया गया था। हालांकि, स्थानीय लोग अवैध कब्जे हटाने में जुटी जेसीबी मशीन को भी मुख्य वजह बता रहे हैं।