― Latest News―

HomeHaryanaसम्मोहित कर ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, उत्तराखंड और हरियाणा...

सम्मोहित कर ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, उत्तराखंड और हरियाणा पुलिस की कार्रवाई – Haryana

Two smart fraudsters who used to hypnotize people and cheat them have been arrested, action by Uttarakhand and Haryana policeTwo smart fraudsters who used to hypnotize people and cheat them have been arrested, action by Uttarakhand and Haryana policeTwo smart fraudsters who used to hypnotize people and cheat them have been arrested, action by Uttarakhand and Haryana policeइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Udham Singh Nagar News: सम्मोहित कर देश के विभिन्न हिस्सों में ठगी को अंजाम देने वाले दो शातिर ठगों को उत्तराखंड और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने गदरपुर थाना क्षेत्र के ठंडानाला गूलरभोज में छापेमारी की. इस दौरान संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई. टीम ने दो अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई में बांधा डालने वाले छः लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया.सम्मोहित कर ठगी करने वाले दो ठग सैफ अली और शहजाद की तलाश में हरियाणा पुलिस उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पहुंची थी. जिस पर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर हरियाणा और उधम सिंह नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर गदरपुर थाना क्षेत्र के ठंडानाला गूलरभोज में छापेमारी की.पुलिस ने आरोपियों के पास बाइक्स की बरामदपुलिस ने ठण्डानाला गूलरभोज थाना गदरपुर निवासी सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन पुत्र मौहमुद्दीन उर्फ मो बिन अली और शहजाद मोहम्मद पुत्र खुशी मोहम्मद को गिरफ्तार किया. पुलिस ने ठगों पास एक बाइक यूके 06 एएफ 9325, यूके 06 बीजे 7732 और तीन अन्य बाइको को बरामद किया. इन बाइको के स्वामियों के स्वामियों को पकड़कर पूछताछ की गई, लेकिन संतोषजनक जबाब नहीं मिला.देश के अलग-अलग राज्यों की सम्मोहित कर की ठगीउधम सिंह नगर जनपद के एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस और उधम सिंह का जनपद की गदरपुर पुलिस ने ठंडानाला में संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. पुलिस कार्रवाई में देश के विभिन्न राज्यों में सम्मोहन कर जनता से ठगी करने वाले आरोपी शहजाद मोहम्मद और सैफ अली को गिरफ्तार किया गया है.शहजाद मोहम्मद और सैफ अली समेत अन्य शातिर ठगों ने देश के विभिन्न प्रदेशों में ठगीं की घटना को अंजाम देकर ठंडानाला आकर खानाबदोश की जिंदगी गुजार रहें हैं, जब भी दूसरे राज्य की पुलिस या स्थानीय पुलिस इनकी गिरफ्तारी के पहुंचती है तो महिलाएं और इनके परिजनों आगे आकर विरोध करने लगते हैं.पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने वाले भी गिरफ्तारहरियाणा पुलिस और गदरपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में बाधा डालने की गई. इस पर टीम ने मूल रूप से असीलपुर के रहने वाले अख्तर अली, लियाकत अली, मेरठ के रहने वाले खुशी मोहम्मद, आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.एक ही गांव के 45 लोगों पर दर्ज हैं अपराधिक केसएसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गदरपुर थाना क्षेत्र ठंडानाला गांव में खानाबदोशी का जीवन गुजारने वाले परिवार के 45 लोगों पर देश के विभिन्न हिस्सों में अपराधिक घटनाओं में लिप्त होने के मुकदमे दर्ज हैं. ये सभी सम्मोहित कर महिलाओं, बच्चों और बुर्जुगों को निशाना बनाकर आभूषण और पैसे लूट लेते हैं.