हरिद्वार (उत्तराखंड) : उत्तराखंड में एक के बाद सड़क हादसों की ख़बर आरही है । ताजा घटना हरिद्वार-लक्सर रोड पर एक प्राइवेट बस के दुर्घनाग्रस्त होने की सूचना मिली है ।हादसे के समय बस में राजस्थान के 50 से ज्यादा तीर्थयात्री सवार थे ।घटना आज शुक्रवार 15 नवंबर को हरिद्वार-लक्सर रोड परश्री सीमेंट फैक्ट्री के पास प्राइवेट बस पेड़ से टकरा गई । बस एक ट्रैक्टर- ट्राली को ओवरटेक करने की कोशिश में नियंत्रण से बाहर हो गयी । उसके बाद बस सीधे पेड़ से टकरा गयी जिससे यात्रियों में चीख पुकार मिल गयी ।हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल यात्रियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया ,
कुछ यात्रियों को लक्सर और सुल्तानपुर के सरकारी हॉस्पिटल में भेजा गया । लक्सर सीएचसी प्रभारी नलिन असवाल ने बताया कि आठ घायल यात्रियों का इलाज उनके द्वारा किया गया ।
हादसे में गंभीर रूप से घायल दो तीर्थयात्रियों को लक्सर सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है ।राजस्थान के तीर्थयात्री हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए थे,जो गंगा स्नान के बाद प्राइवेट बस से वापस राजस्थान लौट रहे थे ।
Post Views: 2
Post navigation