― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड : एंबुलेंस के पैंसे नहीं थे, गाड़ी की छत पर लाश...

उत्तराखंड : एंबुलेंस के पैंसे नहीं थे, गाड़ी की छत पर लाश बांधकर 200 किमी दूर ले गयी बहन – myuttarakhandnews.com

हल्द्वानी : ये तस्वीर कई अन्य राज्यों की नहीं अपितु उत्तराखंड के हल्द्वानी की है जहाँ परिजनों के पास एम्बुलेंस के पैसे ना होने के कारण , शव को टैक्सी गाड़ी के छत पर बांध 200 किलोमीटर तक ले गये , जिसने भी ये नजारा देखा हैरान रह गया ।सूत्रों के अनुसार हल्द्वानी में एक कंपनी में काम करने वाले युवक जहरीला पदार्थ गटक अपनी जीवनलीला खत्म कर ली।
युवक व उसकी दोनों हल्द्वानी में एक नीजी कंपनी में नौकरी करते थे ।गरीब बहन के पास भाई के शव को एंबुलेंस से गांव ले जाने तक पैसे नहीं थे ।इसलिए बहन को मजबूरी में गाँव के ही एक टैक्सी ड्राइवर की मदद से उसकी गाड़ी की छत पर शव को बांधकर ले जाना पड़ा ।

Post Views: 5

Post navigation