Latest posts by Sapna Rani (see all)नई दिल्ली: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने परीक्षा दी है. वहीं, इसी दिन अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा. विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। ये परीक्षा परिणाम रामनगर के उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय से घोषित किये जायेंगे. इसके साथ ही अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम चेक करने का तरीकाकैसे करें उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं रिजल्ट चेकसबसे पहले स्टूडेंट्स को वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना होगा.इसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.अब परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट इस परीक्षा परिणाम की घोषणा रामनगर के एनेक्सी भवन में करेंगे. इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. उल्लेखनीय है कि इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थीं. इसमें 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. दसवीं में 1,16,823 जबकि 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और छह अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
― Advertisement ―
रहस्यों से भरी उत्तराखंड की ‘रूपकुंड’ झील में पहली बार दिखा पत्थर-मलबा, 8वीं सदी की हैं मानव अस्थियां – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)प्रकृति प्रेमियों के लिए यह खबर निराश करने वाली है। जलवायु परिवर्तन का असर हिमालय में साढ़े 16...