― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड बोर्ड की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू होगी 10वीं और...

उत्तराखंड बोर्ड की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा – Uttarakhand

इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sandeep Chaudhary (see all)Uttarakhand Board Exam 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक चलेंगी. परीक्षाएं राज्यभर में विभिन्न केंद्रों पर निर्धारित समय और नियमों के अनुसार आयोजित की जाएंगी. शनिवार को परिषद के कार्यालय सभागार में परीक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. इस बैठक की अध्यक्षता परिषद के सभापति एसबी जोशी ने की। बैठक में परीक्षा केंद्रों की संख्या, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा, और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से जुड़े कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही, परीक्षाओं के दौरान नकल पर रोक लगाने और छात्रों को एक उचित और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया प्रदान करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए.2 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षाबैठक में परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें परीक्षा केंद्रों की स्थापना, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा, और परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के उपाय शामिल थे. इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए राज्यभर में कुल 1,245 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन केंद्रों में 49 एकल केंद्र और 1,196 मिश्रित परीक्षा केंद्र शामिल हैं. इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,23,403 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इनमें हाईस्कूल के 1,13,690 और इंटरमीडिएट के 1,09,713 परीक्षार्थी शामिल हैं. परिषद ने छात्रों के लिए परीक्षा प्रक्रिया को तनावमुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं.नकल रोकने के लिए सख्त कदमसभी परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. नकल रोकने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें सक्रिय रहेंगी, जो किसी भी अनियमितता की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करेंगी. परीक्षा समिति ने यह भी सुनिश्चित किया है कि छात्रों को समय पर उनके एडमिट कार्ड और अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त हो.