― Advertisement ―

Homehindiउत्तराखंड : बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर उप चुनाव नतीजे रोमांचक दौर...

उत्तराखंड : बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर उप चुनाव नतीजे रोमांचक दौर में : – myuttarakhandnews.com

उत्तराखंड (मंगलौर / बद्रीनाथ सीट उपचुनाव):- 10जुलाई को सम्पन्न दोनों सीटो पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती आज हो रही है ।मंगलौर विधानसभा सीट पर 69.74 फ़ीसदी और बद्रीनाथ सीट पर 51.43 फीसदी मतदान हुआ था ।दोनों सीटो पर चुनाव में उठे प्रत्याशियों के साथ साथ उनके समर्थक भी सुबह से ही वोट गिनती पर नजर बनाये है । अभी तक दोनों सीटों पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अच्छी बढ़त बनाये है ।मतगणना के अभी तक पांच राउंड पूरे हुए जिसमेमंगलौर सीट पर पांचवे राउंड मेंकाजी निजामुद्दीन कांग्रेस 21150मोंटी बीएसपी 13765करतार सिंह भड़ाना बीजेपी 9486
कांग्रेस प्रत्याशी काजी पांचवें राउंड के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 7385 वोट आगे
बद्रीनाथ विधानसभापांचवे चरण के मतगणना के परिणाम ये हैराजेंद्र भंडारी – बीजेपी – 1066लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1582हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 27नवल खाली-निर्दलीय. – 36नोटा – 80कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को 8805 वोट मिलेवो 1677 वोट से आगे हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी को 7128 मत मिले हैं ।

Post Views: 109

Post navigation