Uttarakhand: Recruitment for 6559 posts of Anganwadi and assistants, cabinet issued government ordersइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड के आंगनबाड़ी केद्रों में महिलाओं के लिए बंपर भर्तियों का आयोजन होने जा रहा है, इस भर्ती के माध्यम से कुल 6559 महिलाओं को रोजगार मिलेगा . मंत्री रेखा आर्य ने 6185 सहायिकाओं और 374 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों पर भर्ती का आयोजन करने का निर्देश दिया है .गुरुवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की . बैठक के बाद मंत्री रेखा आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में लगभग सभी जनपदों में आंगनबाड़ी केंद्रो का उच्चीकरण किया गया था, जिसके बाद वहां तैनात सहायिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती बन गई थी। इससे सहायिकाओं के काफी पद रिक्त हो गए थे।आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 30 दिन का समय मिलेगामंत्री रेखा आर्या ने आगे बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी जिलों में कुल 6185 सहायिकाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 374 पद रिक्त हैं । उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई कैबिनेट में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन करके उसका शासनादेश जारी किया गया था, जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया था। विभाग को अगले एक-दो दिन के अंदर विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं । इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे और आवेदन करने के लिए महिला अभ्यर्थियों को करीब 30 दिन का समय दिया जाएगा । विभाग के अधिकारियों को यह भर्ती प्रक्रिया तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए गए है।आंगनबाड़ी केद्रों के नए मानकों के मुताबिक अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चितमंत्री रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी केद्रों के नए मानकों के मुताबिक पाइप वाटर, ड्रिंकिंग वॉटर, बिजली और शौचालय की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए जल्द से जल्द बजट जारी करने के निर्देश दिए साथ ही बैठक में जुड़े सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को 5 दिन के भीतर सभी आंगनबाड़ी केद्रों में इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने संबंधित प्रस्ताव निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में प्रदेश भर में प्रस्तावित 3940 आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की भी समीक्षा की गई । उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, अगर किसी जगह पर आंगनवाड़ी केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो रही है तो उसे किसी ऐसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए जहां केंद्र की जरूरत हो और जमीन उपलब्ध हों।नंदा गौरा योजना से वंचित लाभार्थी व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेंबैठक के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने नंदा गौरा योजना में अब तक आए आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी जनपदों को 31 दिसंबर तक ज्यादा से ज्यादा आवेदन मंगाने और लाभार्थियों की संख्या बीते साल के मुकाबले बढ़ाने के निर्देश भी दिए। जिन आवेदनों को किसी कमी के चलते वापस किया गया है उन सभी आवेदकों को से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके समय रहते आवेदन दोबारा मंगाने के निर्देश भी मंत्री ने जारी किए हैं।
उत्तराखंड: आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के 6559 पदों पर भर्ती, कैबिनेट ने जारी किए शासनादेश – Uttarakhand
