Uttarakhand: Municipal elections will decide the future of BJP workers, organisational elections will be held immediately after the electionsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: निकाय चुनाव के दौरान हर कार्यकर्ता पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं की पैनी निगाहें रखी जा रही है। किसने काम किया,किसने भितरघात किया, सब पर माइक्रो लेवल पर नजर रखी जा रही है।जानकारी के अनुसार, वार्ड स्तर से लेकर निकाय चुनाव प्रभारी तक जो जिम्मेदारियां दी गई हैं उन पर बराबर नजर रखी जा रही है और प्रदेश स्तर से लेकर जिला, मंडल स्तर पर एक खास टीम इसका आंकलन कर रही है। बीजेपी के महामंत्री आदित्य कोठारी कहते हैं स्थानीय निकाय में विद्रोही प्रत्याशियों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब पार्टी की नजर ऐसे कार्यकर्ताओं पर है जो कि चुनाव प्रचार के लिए लगे नहीं हैं और जिनकी शिकायतें प्रदेश नेतृत्व के पास आ रही है, इन्हें क्रॉस चेक कराया जा रहा है।साथ भी ऐसे भी कार्यकताओं पर नजर रखी जा रही है जो कि भितरघात करते हैं। कोठारी ने कहा कि हम इन चुनावों को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं, जो इनमें काम करेंगे वहीं आगे संगठन में जगह पाएंगे। उन्होंने कहा कि आगे विधानसभा चुनाव पर हमारी नजर है उससे पहले हम और अधिक मजबूत संगठन के साथ मैदान में उतरेंगे।यानि संगठन में वही जगह ले पाएगा जो काम करेगा। फेसबुक सोशल मीडिया पर ज्यादा और चुनाव प्रचार, जन संपर्क मैदान में कम दिखाई देने वाले नेता कार्यकर्ताओं पर रोजाना की रेटिंग निकाली जा रही है, इनमें विधायक से लेकर दावेदार प्रत्याशी भी सूचीबद्ध किए गए हैं।बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक स्वतंत्र एजेंसी इन चुनावों में कार्यकर्ताओं पर नजर रखे हुए हैं, जिसकी रिपोर्ट पर भविष्य के कार्यकर्ताओं का भविष्य तय किया जाएगा।
उत्तराखंड: निकाय चुनाव तय करेंगे बीजेपी कार्यकताओं का भविष्य, चुनाव के तुरंत बाद संगठन के चुनाव – Uttarakhand
