― Advertisement ―

Homehindiलक्ष्मी पूजन कब करें को ले कर दो धड़ों में बंटा उत्तराखंड...

लक्ष्मी पूजन कब करें को ले कर दो धड़ों में बंटा उत्तराखंड ! सरकारी छुटी 31 को घोषित – myuttarakhandnews.com

उत्तराखंड : उत्तराखंड में सरकार की ओर से राज्य में दीपावली पर्व के लिए 31 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया ।
तो वहीं बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन करने का निश्चय किया गया ।
तो वहीं शंकराचार्य द्वारा भी 31 अक्टूबर को ही लक्ष्मी पूजन को मान्यता दी ।लक्ष्मी पूजन को के दो राय को ले कर जनता अंजमस की स्थिति में है ।सोशलमीडिया पर दिवाली को ले कर जबरदस्त राजनीति और वादविवाद ही रहा है ।देश के अन्य हिस्सों में अधिकतर मंदिरों और धर्म संगठनों ने 31 अक्टूबर को ही दीवाली मनाने का निर्णय किया है ।लेकिन उत्तराखंड में एक तिथि पर कोई निर्णय नहीं हुआ ।

Post Views: 17

Post navigation