Uttarakhand: Drunk officer crushes three girls with his car, one diesइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र में नशे में धुत एक सरकारी अधिकारी ने अपनी कार से तीन नाबालिग लड़कियों को कुचल दिया, जिसमें से एक लड़की की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयीं।कोटाबाग के पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पंत ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई जब लड़कियां उत्तरायणी मेले से घर लौट रही थीं और वे कोटाबाग के अपर खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह की तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गयीं।पंत ने बताया कि अधिकारी ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन उसे तत्काल पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि अधिकारी की चिकित्सा जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि हादसे के समय उसने शराब पी हुई थी। दुर्घटना का शिकार हुई लड़कियों की पहचान कनक बोरा (17) और माही बोरा (14) नाम की दो बहनों तथा उनकी मित्र ममता भंडारी (15) के रूप में हुई है। तीनों लड़कियां कोटाबाग के नाथूनगर गांव की रहने वाली हैं।हादसे के बाद लड़कियों को अस्पताल ले जाया गया जहां माही को मृत घोषित कर दिया गया। कनक और ममता दोनों ही गंभीर रूप से घायल हैं और हल्द्वानी के साई अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हैं। पंत ने बताया कि पीड़ितों की ओर से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
उत्तराखंड : नशे में धुत अधिकारी ने अपनी कार से तीन लड़कियों को कुचला, एक की मौत – Uttarakhand
