‘Khela’ in Roorkee Nagar Panchayat, after counting three times, lost by one vote….इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Roorkee Nagar Panchayat results 2025: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. अभी तक के 2 नगर निगम के मेयर पद का रुझान सामने आया है. इन दोनों ही जगहों पर भाजपा आगे चल रही है. रुढकी नगर पंचायत में काउंटिंग के दौरान प्रत्याशियों के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिली. गले में सांस अटक गई जब एक वोट से किसी को जीत हासिल हुई. पाडली गुज्जर नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में तीन बार मतगणना की गई. बीजेपी प्रत्य़ाशी यहां से जीता.रुड़की। पाडली गुज्जर नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक से भारतीय जनता पार्टी के सभासद एक वोट से विजयी हुए. जीत से पहले तीन बार मतगणना हुई जिसके बाद नतीजा घोषित किया गया. उनको 442 वोट प्राप्त हुए.चमोली की नंदप्रयाग पंचायत सीट पर कांग्रेस जीती है.घनसाली नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी जीत गए हैं. नगर पंचायत गजा में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय की जीत हुई है. नगर पंचायत गजा में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार कुंवर सिंह चौहान जीते. भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह खाती को हराया. कीर्तिनगर में भारतीय जनता पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष के अधिकृत प्रत्याशी डॉक्टर राकेश मोहन मैठाणी जीते.स्वर्ग आश्रम में कांग्रेस की जीतस्वर्ग आश्रम में कांग्रेस की जीत ऋषिकेश के नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस की उम्मीदवार बिंदिया अग्रवाल ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया. उन्हें नगर पंचायत चुनाव में 1903 मत मिले. उनके बाद दूसरे नंबर पर रहीं बीजेपी उम्मीदवार हिमानी राणा को 1323 वोट मिले.
रुडकी नगर पंचायत में ‘खेला’, तीन बार काउंटिंग के बाद एक वोट से ….हारे – Uttarakhand
