Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की ओर से बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के बारिश पर अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लोगों से नदियों के पास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।तटीय इलाकों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। दूसरी ओर, पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट हे। देहरादून और नैनीताल में सोमवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरकाशी, हरिद्वार और यूएसनगर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में अगले पांच दिन तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। वहीं कुछ जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश के तीव्र दौर हो सकते हैं। उधर, देहरादून का तापमान 31.5, पंतनगर में 34.8, मुक्तेश्वर में 21.5, नई टिहरी में 25.9 डिग्री तापमान रहा।
― Advertisement ―
देहरादून में आपसी रंजिश में ग्रामीण के सिर पर हुआ खून सवार, ग्राम प्रधान के सिर पर किया हथाैड़े से वार – Uttarakhand ...
Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: आपसी रंजिश के चलते एक ग्रामीण ने ग्राम प्रधान के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया।...