Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 LIVE: Total 26.19% voting in Tehri till 12 noon, lines outside the boothsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sandeep Chaudhary (see all)देहरादून: Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 89 विकासखंडों में मतदान हो रहा है। 5823 पोलिंग बूथ पर 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रथम चरण में 17 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद होगा। दोपहर 12 बजे तक कुल 26.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट….
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 LIVE: टिहरी में दोपहर 12 बजे तक कुल 26.19 % मतदान, बूथों के बाहर लगीं लाइन – Uttarakhand
