― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड पुलिस ने की ड्रग तस्करों की धरपकड़, 36 लाख की स्मैक...

उत्तराखंड पुलिस ने की ड्रग तस्करों की धरपकड़, 36 लाख की स्मैक और कच्ची शराब सहित 2 अरेस्ट – Uttarakhand

Uttarakhand Police nabs drug smugglers, arrests 2 with smack and raw liquor worth Rs 36 lakhUttarakhand Police nabs drug smugglers, arrests 2 with smack and raw liquor worth Rs 36 lakhUttarakhand Police nabs drug smugglers, arrests 2 with smack and raw liquor worth Rs 36 lakhइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)नैनीताल: उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया और इसमे उन्हें सफलता भी हाथ लगी। पुलिस ने 36 लाख रुपए का मादक पदार्थ बरामद किया। इसके साथ ही दो लोगों को अरेस्ट भी किया। जब्त किए गए पदार्थ में स्मैक और कच्ची शराब शामिल थी। उत्तराखंड की लालकुआं पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने दो अलग-अलग घटनाओं में इतना मादक पदार्थ और तस्करों को गिरफ्तार किया है।गाड़ी से बरामद हुई 122 ग्राम स्मैकनैनीताल के सीनियर पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने हल्द्वानी में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी प्रभारी संजीत राठौर और लालकुआं थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल की अगुवाई में ड्रग्स फ्री अभियान चलाया गया था। इसके तहत आज सुभाष नगर बैरियर पर वाहनों की जांच के लिये अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी नंबर यूके 01 बीजी 1896 को रोक कर उसकी जांच की गयी तो गाड़ी सवार के पास से 122.26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी जसवंत सिंह निवासी लालपुर, गुरूद्वारा वाली गली, किच्छा ऊधम सिंह नगर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।अन्य जांच में बरामद हुई कच्ची शराबआरोपी के खिलाफ लालकुआं में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब आगे की कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। आरोपी ने बताया कि वह बरामद स्मैक को किच्छा से खरीद कर लाया है और हल्द्वानी शोएब नामक व्यक्ति को देने जा रहा था। इसके बाद पुलिस आगे की जांच-पड़ताल में जुट गयी है। एक अन्य घटना में लालकुआं पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक तस्कर टांडा जंगल से गिरफ्तार किया है।जब्त की गई 104 पाउच कच्ची शराबजानकारी के अनुसार उप निरीक्षक दीपक बिष्ट की अगुवाई में लालकुआं पुलिस की एक टीम शनिवार शाम को टांडा के जंगल में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक तस्कर महिपाल सिंह कठायत निवासी सुभाष नगर, लालकुआ कच्ची शराब के 104 पाउच तस्करी करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के पास से कच्ची शराब के 104 पाउच बरामद किये गये। आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।