Uttarakhand Police gets new DGP, 1995 batch IPS officer Deepam Seth given the responsibilityइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)दीपम सेठ उत्तराखंड पुलिस के नए मुखिया होंगे शासन से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। कुछ देर में दीपम सेठ पीएचक्यू आकर लेंगे डीजीपी का चार्ज। प्रदेश के 13 वें डीजीपी दीपम सेठ बने हैं। वह 1995 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं। फिलहाल प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे अभिनव कुमार को पद से हटाया गया।डीजीपी डॉ. दीपम सेठ प्रोफाइलडॉ. दीपम सेठ आईपीएस अधिकारी, का जन्म शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने बीआईटीएस पिलानी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर 1995 में भारतीय पुलिस सेवा में कदम रखा। उनके नेतृत्व और सेवा का एक मजबूत स्तंभ बनने की शुरुआत वर्ष 1997 में हुई, जब उन्होंने अंबेडकर विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने 2022 में “Policing of Mega Events” पर पीएचडी भी पूरी की।डॉ. सेठ ने विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं, जैसे कि एसएसपी नैनीताल, डीआईजी गढ़वाल रेंज, और आईटीबीपी में आईजी, जिसमें उन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया। इसके अलावा, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के कोसोवो मिशन में भी सेवाएं दीं और उन्हें संयुक्त राष्ट्र मेडल और बार से सम्मानित किया गया।उनकी उपलब्धियों में श्री भुवनानंद मिश्र मेमोरियल ट्रॉफी (1996) और एलबीएसएनएए में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए Esprit de Corps मेडल (1995) शामिल हैं। डॉ. सेठ को 2021 में राष्ट्रपति द्वारा “विशिष्ट सेवा पुलिस पदक” से अलंकृत किया गया, साथ ही आईटीबीपी में उनके योगदान के लिए DG’s Insignia और High Altitude Medal भी प्राप्त हुआ।
― Advertisement ―
उत्तराखंड पुलिस को मिला नया DGP, 1995 बैच के IPS ऑफिसर दीपम सेठ को मिली जिम्मेदारी – Uttarakhand
Uttarakhand Police gets new DGP, 1995 batch IPS officer Deepam Seth given the responsibilityइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)दीपम...