― Advertisement ―

Homehindiउत्तराखंड: बद्री-केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले तीर्थयात्रियों में जबर्दस्त उत्साह, 10...

उत्तराखंड: बद्री-केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले तीर्थयात्रियों में जबर्दस्त उत्साह, 10 लाख से अधिक पंजीकरण – myuttarakhandnews.com

Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून। चार धाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में जबर्दस्त उत्साह है। पंजीकरण खुले अभी पांच ही दिन हुए हैं कि 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन होने की बात कही जा रही है।उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी रिकार्ड संख्या में तीर्थयात्री उत्तराखंड के चारों धाम की यात्रा करेंगे। पर्यटन विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किए जा रहे चारधाम यात्रा के लिए पांच दिन के भीतर 10.66 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। शुक्रवार के दिन ही 1.59 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा केदारनाथ के लिए 3.52 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके बाद भगवान बद्री विशाल के लिए श्रद्धालुओं की संख्या है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार करीब 56 लाख तीर्थ यात्रियों ने चारधाम की यात्रा कर रिकार्ड बनाया था। इस बार 10 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे।