Uttarakhand Weather Alert: Orange alert for these districts of Uttarakhand today, rain, hail and storm will cause troubleइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में बीते दिन से मौसम में खासा बदलाव देखा जा रहा है. राज्यभर में कहीं बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि देखने को मिली. चमोली जनपद के थराली में करीब तीन घंटे की बारिश ने हाहाकार मचा दिया. गधेरे के मलबे में कारें दब गईं. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम में यह बदलाव हो रहा है. विभाग ने आज (गुरुवार) कुछ जिलों में तेज अंधड़, ओलावृष्टि और बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि बीते दिन प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश देखने को मिली. अगले दो दिनों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आज कुमाऊं क्षेत्र के सभी जिलों के साथ ही गढ़वाल क्षेत्र के चमोली जिले समेत कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं झक्कड़ 50-70 किमी/घंटा तो कुछ जगहों पर 60-80 किमी/घंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है, जिसके लिए सावधानी बरतनी जरूरी है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.1. पहाड़ी इलाकों में आपदा संभावित क्षेत्र में बाहर निकलने से परहेज करें.2. कोई भी दुर्घटना या आपदा आने पर स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए.3. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के जरिए सभी अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहें.4. सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहें.5. सभी चौकी और थाने आपदा संबंधी उपकरणों और वायरलैस समेत हाई अलर्ट पर रहें.6. सभी कर्मचारी और अधिकारियों के मोबाइल फोन स्विच ऑन रहें.डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है. वहीं यहां 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की संभावना है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.सबसे गर्म रहा पंतनगरमौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.1 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 143 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड के इन जिलों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट, बारिश-ओले और आंधी बनेगी मुसीबत – Uttarakhand
